लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवारों के एक और लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस बार किसी सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं बदला है.
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के एक और लिस्ट रविवार को जारी कर दी है. पार्टी ने इस लिस्ट में सात उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. हालांकि सबसे खास बात यह है कि इस बार पार्टी ने किसी भी सीट पर अपने उम्मीदवार को नहीं बदला है. सपा ने जिन सीटों पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है, उनमें ज्यादातर पूर्वांचल की सीटें हैं.
सपा ने अपनी इस लिस्ट में फूलपुर से अमरनाथ मौर्य, श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा, डुमरियागंज से भीष्म शंकर, संतकबीरनगर से लक्ष्मीकांत, सलेमपुर से रमाशंकर राजभर, जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा और मछलीशहर से प्रिया सरोज को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस लिस्ट के आने के बाद अब अपना दल कमेरावादी नेता पल्लवी पटेल के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है.
पल्लवी पटेल की सीट फूलपुर से सपा ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. दरअसल, बीते दिनों इस सीट पर पल्लवी पटेली की पार्टी ने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया था. हालांकि बात में वो फैसला वापस ले लिया गया था. लेकिन अब नए गठबंधन के तहत इस सीट पर पीडीएम गठभंधन अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहा है.