लखनऊ । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता ने "9 मई" को समस्त मातृभूमि की रक्षा हेतु अपने प्राणों का बलिदान देकर राजपूत, महाप्रतापी स्वाभिमानी हिंदू ह्रदय सम्राट वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की भव्य जयंती.मनाई .सम्पूर्ण भारत में महोत्सव एवं श्रृद्धांजलि आदि कार्यक्रम हुए।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता जिला इकाई के तत्वाधान में सभी प्रदेशो में समस्त ज़िलों में महाराणा प्रताप.जयंती मनाई गयी।9 मई के इस पावन अवसर पर सभी जिला अध्यक्ष आपने ज़िलों में महाराणा प्रतिमा या आपने कार्यालय में जयंती मनाई।
लखनऊ जिला कार्यालय द्वारा शाम छह बजे महान विभूति के सम्मान स्वरुप दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजली का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया। अतः सभी सनातनियो /क्षात्रियो /साथियो से आग्रह है कि आप सभी महाराणा प्रताप चौराहा हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन वाली प्रतिमा पर एकत्रित होकर महान विभूति के सम्मान में एक दीपक(कैंडल) एवं पुष्प चढ़ाये और श्रृद्धांजलि दी ,फिर नमन कर उन्हें याद करेंगे।
साभी साथियो ने पुष्प वर्षा की और नारे लगाए , सैकड़ो लोगो ने कार्यक्रम में भाग लिया।
जयंती में क्षत्रिय अरुण सिंह चंदेल राष्ट्र्य अध्यक्ष (का.) ने महाराणा का सक्षिप्त इतिहास बताया।साथ ही राष्ट्र भक्ति की बात कही।वही क्षत्रिय मनोज सिंह रघुवंशी प्रदेश अध्यक्ष(उप्र) ने क्षात्रियो को अपमानित करने वालो.की निंदा की ,अनेक साथियो ने भी अपंने विचार रखे ।सभी को आकर जयंती मानाने पर आभार प्रभा दीदी ने दिया।
इस जयंती कार्यक्रम में अंकित सिंह परिहार,जगनायक सिंह राग्वेंद्र प्रताप सिंह ,उत्कर्ष सिंह ,विनोद सिंह ,निखिल सिंह ,अभय सिंह ,रामप्रकश सिंह ,रम्भा दीदी ,सरला सिंह दीदी आदि शामिल थी।