राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक: लेप्राचैम्पियन्स को प्रोत्साहित किया गया

राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक: लेप्राचैम्पियन्स को प्रोत्साहित किया गया




अम्बेडकरनगर: गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रथम तल के सभागार में राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम के तहत संचालित गतिविधियों की मासिक भौतिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सीएमओ डॉ. राजकुमार, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. आशुतोष सिंह, और कुष्ठरोग परामर्शदाता डॉ. राहुल श्रीवास्तव उपस्थित थे।


बैठक में जनपद के समस्त ब्लाकों से एनएमए, एनएमएस, पीएमडब्लू, एचई और ब्लाकों के लेप्राचैम्पियन उपस्थित थे। विशेष रूप से उन कुष्ठ रोगियों को लेप्राचैम्पियन घोषित किया गया जो सफलतापूर्वक छह माह अथवा 12 माह का इलाज कर रोग मुक्त हो चुके हैं। इन्हें भविष्य में नये खोजे जाने वाले रोगियों को इलाज के लिए प्रेरित करने का दायित्व सौंपा गया।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार ने कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की और लेप्राचैम्पियन्स को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र, अंग वस्त्रम और फल प्रदान किए। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा की और कुष्ठ कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग एवं सराहनीय कार्य के लिए सभी एनएमए, एनएमएस, पीएमडब्लू एवं एचई की प्रशंसा की।


बैठक में जनपद में स्टाफ की कमी के कारण हो रही दुश्वारियों के निराकरण के लिए भी चर्चा की गई। स्टाफ के कार्यक्षेत्र में यथासंभव आंशिक संशोधन करने का निर्णय लिया गया ताकि कार्यक्रम की प्रभावशीलता में वृद्धि हो सके।


इस बैठक का उद्देश्य न केवल राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करना था, बल्कि उन कर्मठ कर्मचारियों और लेप्राचैम्पियन्स को सम्मानित करना भी था, जिन्होंने अपनी निष्ठा और मेहनत से इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति ने बैठक को और भी महत्वपूर्ण बना दिया, जिससे स्पष्ट हुआ कि स्वास्थ्य विभाग कुष्ठ निवारण के प्रति गंभीर और प्रतिबद्ध है। इस प्रकार की समीक्षा बैठकें भविष्य में भी आयोजित की जाएंगी, जिससे कार्यक्रम की निरंतरता और प्रभावशीलता बनी रहे।

Post a Comment

और नया पुराने