कारगिल दिवस पर याद की गई शहीद सैनिकों की गौरव गाथा

कारगिल दिवस पर याद की गई शहीद सैनिकों की गौरव गाथा





अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह तथा जिला सैनिक बंधु समिति की बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने शहीद सैनिकों को माल्यार्पण एवं पुष्प आर्पित कर नमन किया।


उन्होंने उनकी गौरव गाथा को याद किया। इस अवसर पर शहीद सिपाही धनुषधारी वीरचक्र गौहन्ना चौराहा का नामकरण शहीद की भतीजी द्वारा किया गया। शहीद हवलदार देवी प्रकाश सिंह वीरचक्र टांडा बाईपास तिराहा का नामकरण शहीद की पत्नी द्वारा किया गया। नौ शहीद द्वार के निर्माण के लिए प्रति द्वार 6.13 लाख रुपए का प्रस्ताव सैनिक कल्याण निदेशालय के माध्यम से उप्र शासन लखनऊ को भेजा गया। 


जिलाधिकारी ने इस दौरान शहीद हवलदार देवी प्रकाश सिंह की पत्नी फूलपती को 85800 का अनुदान राशि वीर चक्र विजेता रूप में प्रदान की। जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों के आश्रितों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने का आदेश अधिकारियों को दिया। 

Post a Comment

أحدث أقدم