बीडीओ, एडीओ, सचिव समेत चार पर धोखाधड़ी का केस

बीडीओ, एडीओ, सचिव समेत चार पर धोखाधड़ी का केस

 



अंबेडकरनगर। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी सहित चार नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओंं में केस दर्ज किया गया है। इन सभी पर परिवार रजिस्टर से छेड़छाड़ करने का आरोप है।


वादी जोतीपुर समैसा गांव के सत्यप्रकाश का आरोप है कि खंड विकास अधिकारी अमरौली, सहायक खंड विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी व अन्य अज्ञात ने मिलकर उनके परिवार रजिस्टर से छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से किसी अमरावती का नाम दर्ज कर दिया। इसका पता लगते ही मामले की शिकायत तत्कालीन बीडीओ के साथ ही थानाध्यक्ष और एसपी से की गई थी, इसके बाद भी कहीं न्याय नहीं मिला। इस पर सत्यप्रकाश ने न्यायालय की शरण ली।


बीते दिनों कोर्ट ने पुलिस को केस दर्ज करने का निर्देश दिया। जनपद न्यायालय कोर्ट का आदेश पहुंचते ही पुलिस हरकत में आ गई। प्रभारी कोतवाल हरिलाल यादव ने बताया कि सभी आरोपियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। विवेचना शुरू करा दी गई है। 

Post a Comment

أحدث أقدم