अंबेडकरनगर: विकास खंड टांडा के मुस्तफाबाद तिलहरा में लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से कक्षा 9 से 12 तक की गरीब बालिकाओं के लिए 100 बेड का हॉस्टल बनाया जाएगा। इस निर्माण के लिए हाल ही में शिक्षा निदेशालय से आई टीम ने ऑनलाइन मैपिंग का कार्य पूरा कर लिया है, और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में गरीब बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार ने बीते वर्ष छह विद्यालयों में हॉस्टल बनाने की योजना शुरू की थी। हालांकि, टांडा में भूमि की कमी के कारण यह काम रुका हुआ था। इस वर्ष बेसिक शिक्षा विभाग ने टांडा के मुस्तफाबाद क्षेत्र में लगभग डेढ़ एकड़ खाली भूमि का चयन किया, जहां अब हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा।
प्रभारी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सत्य प्रकाश मौर्य ने बताया कि "लखनऊ से आई टीम ने भूमि का निरीक्षण पूरा कर लिया है, और जल्द ही हॉस्टल निर्माण के लिए धनराशि जिले को आवंटित होगी।" इससे बालिकाओं को निकटवर्ती सरकारी विद्यालय में मुफ्त शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी।