एसडीएम और क्षेत्राधिकारी ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं

एसडीएम और क्षेत्राधिकारी ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं



अम्बेडकरनगर। तहसील सदर अकबरपुर में शनिवार को आयोजित जन सुनवाई सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर एसडीएम सौरभ शुक्ला और सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतों और समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए, जिनमें से कई का मौके पर ही निस्तारण किया गया।


समाधान दिवस पर प्रमुख रूप से भूमि विवाद, पेंशन, राशन कार्ड, सड़क निर्माण, विद्युत समस्याओं समेत अन्य जनकल्याण से जुड़ी शिकायतें सामने आईं। एसडीएम सौरभ शुक्ला ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मामलों का समयबद्ध और उचित समाधान सुनिश्चित किया जाए। 


वहीं, क्षेत्राधिकारी नगर देवेंद्र कुमार मौर्य  ने प्रत्येक शिकायत को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनकी तत्परता ने फरियादियों में विश्वास जगाया और उन्होंने समस्या समाधान की प्रक्रिया को तेज करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कानून व्यवस्था से जुड़ी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह सभी मामलों की गहन जांच करें और जरूरतमंदों को जल्द न्याय दिलाएं।


तहसील अकबरपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 53 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष 50 शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपकर जल्द समाधान के निर्देश दिए गए।


फरियादी राम सेवक ने बताया कि उनकी भूमि विवाद की शिकायत थी, जिसे सीओ सिटी मौर्य ने त्वरित संज्ञान में लेकर मौके पर जांच के आदेश दिए। वहीं, कई अन्य फरियादियों की समस्याओं को भी सुनते हुए मौर्य ने व्यक्तिगत रूप से अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की और कहा कि जनता की समस्याओं को लटकाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने