अकबरपुर और टांडा को मिली 40 नई मिनी बसों की सौगात: ग्रामीणों के लिए सफर हुआ आसान

अकबरपुर और टांडा को मिली 40 नई मिनी बसों की सौगात: ग्रामीणों के लिए सफर हुआ आसान




अंबेडकरनगर। क्षेत्रवासियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। जल्द ही अकबरपुर और टांडा डिपो से 40 नई मिनी बसों का संचालन शुरू होने जा रहा है, जिससे ग्रामीण इलाकों में सफर करना और भी सुगम हो जाएगा। परिवहन निगम द्वारा इस पहल के बाद, डिपो की बसों की संख्या अब 110 हो जाएगी, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। विशेष रूप से उन मार्गों पर, जहां यात्रियों की संख्या कम रहती है, अब 52 सीटर बसों के बजाय 42 सीटर मिनी बसों का संचालन होगा, ताकि यात्रा में आसानी हो।


परिवहन निगम ने ग्रामीण यात्रियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पहले डिपो से रिपोर्ट मांगी गई थी, जिसके आधार पर 3 सितंबर को अकबरपुर डिपो ने 40 नई बसों की मांग की रिपोर्ट क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय को सौंपी। इस रिपोर्ट के अनुसार, टांडा डिपो से 30 और अकबरपुर डिपो से 10 मिनी बसों का संचालन होगा। इससे अकबरपुर और टांडा के ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों को अब अपने गंतव्यों तक पहुंचने में ज्यादा सहूलियत होगी। 


टांडा डिपो से चलने वाली बसों का संचालन जौनपुर, शाहगंज, बस्ती, जलालपुर, लखनऊ, गोरखपुर, सुल्तानपुर, वाराणसी और आजमगढ़ जैसे प्रमुख स्थानों तक किया जाएगा। वहीं, अकबरपुर डिपो से हंसवर, बड़हलगंज, मऊ, नेमपुर घाट होते हुए प्रयागराज, अयोध्या और बस्ती के लिए नई बसें चलाई जाएंगी। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग अब न केवल जिले के भीतर बल्कि अन्य प्रमुख शहरों तक भी सुगम यात्रा का लाभ उठा सकेंगे।


परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार, कुंभ मेले से पहले ही ये सभी बसें डिपो को उपलब्ध करा दी जाएंगी, ताकि मेले के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सभी रूटों का निर्धारण किया जा चुका है और मार्गों की विस्तृत जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय को भेज दी गई है। अधिकारियों का मानना है कि मिनी बसों की शुरुआत से यात्रियों को न केवल सुगम और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा, बल्कि निगम की आय में भी वृद्धि होगी।

Post a Comment

और नया पुराने