अंबेडकरनगर। रफीगंज में बिजली कटौती की समस्या ने उपभोक्ताओं का धैर्य तोड़ दिया। सोमवार की शाम को नाराज उपभोक्ता रफीगंज बिजली उपकेंद्र पर इकट्ठा हो गए और जमकर प्रदर्शन किया। उपभोक्ताओं का कहना था कि बंच कंडक्टर लगाने के नाम पर सुबह से बिजली आपूर्ति ठप रखी जा रही है, जिससे पूरे क्षेत्र के लोग परेशान हो रहे हैं।
इस दौरान भियांव व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में शाम साढ़े सात बजे सैकड़ों उपभोक्ता उपकेंद्र पहुंचे और बिजली विभाग के कर्मियों के खिलाफ नाराजगी जताई। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग बिना पूर्व सूचना के घंटों तक बिजली काटता है, जिससे क्षेत्र के व्यापारी और आम लोग दोनों ही प्रभावित हो रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि बिजली आपूर्ति न होने से बाजार की गतिविधियाँ ठप हो जाती हैं, जिससे आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।
रफीगंज बाजार में इन दिनों बिजली चोरी रोकने के लिए पुराने तारों को हटाकर बंच कंडक्टर लगाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन इस प्रक्रिया में बिना किसी योजना के पूरे दिन बिजली काट दी जाती है। उपभोक्ताओं ने मांग की है कि बिजली विभाग बंच कंडक्टर लगाने का कार्य चरणबद्ध तरीके से करे ताकि उपभोक्ताओं को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े।
प्रदर्शन के दौरान मौजूद सोनू, मिथिलेश, आरिफ और प्रदीप जैसे स्थानीय लोगों ने भी बिजली कटौती को लेकर अपनी समस्याएं बताईं। उनका कहना था कि बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद भी बार-बार कटौती का सिलसिला जारी रहता है, जिससे उनकी दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही बिजली कटौती की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे बुधवार को एक और बड़े प्रदर्शन की योजना बनाएंगे। उन्होंने बिजली विभाग से मांग की है कि केबल लगाते समय कुछ-कुछ घंटों के लिए ही बिजली रोकी जाए ताकि लोग दिनभर बिना बिजली के न रहें।
इस प्रदर्शन से उपकेंद्र पर मौजूद बिजली कर्मियों में भी हड़कंप मच गया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत केबल जोड़कर आपूर्ति बहाल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। हालाँकि, उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर स्थिति में सुधार नहीं होता है तो वे अपने विरोध को और भी बड़े स्तर पर ले जाएंगे।