अंबेडकरनगर। लंबे समय से प्रतीक्षित मांग पूरी करते हुए अकबरपुर डिपो ने बनगांव मार्ग से लखनऊ तक बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया है। भाजपा क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने सोमवार को अशरफपुर बरवां से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बस सेवा की शुरुआत से क्षेत्र के ग्रामीणों को राहत मिलने की उम्मीद है, जो अब तक परिवहन के सीमित साधनों के चलते कठिनाइयों का सामना कर रहे थे।
बनगांव मार्ग पर बस सेवा की मांग वर्षों से की जा रही थी, क्योंकि यह मार्ग दो जनपदों को जोड़ने वाला प्रमुख रास्ता है। 19 किलोमीटर लंबे इस मार्ग से लगभग दो दर्जन गाँव जुड़े हुए हैं, जिनमें बनगांव, अरजानीपुर, अरियौना, मरथुआ सरैया, यरकी, आनंद नगर, खजांवा, समैसा, भरथुआ, खेंवार और डिहवा शामिल हैं। अब इन गांवों के लोग सीधे बस के माध्यम से लखनऊ और अयोध्या जा सकेंगे, जिससे उनके यात्रा के समय और खर्च में काफी कमी आएगी।
इससे पहले, इस मार्ग पर केवल एक ही बस चलती थी जो प्रयागराज तक जाती थी, लेकिन अब एक और बस सेवा शुरू होने से ग्रामीणों को बड़ा लाभ मिलेगा। स्थानीय निवासियों ने इस कदम का स्वागत करते हुए खुशी व्यक्त की है। उनका कहना है कि इससे अब उन्हें बार-बार अकबरपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, और लखनऊ और अयोध्या जाने में आसानी होगी। पहले जब परिवार के किसी सदस्य को लखनऊ जाना होता था, तो उसे अकबरपुर तक पहुंचाने के लिए अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ता था, जो अब इस नई सेवा से आसान हो गया है।
एआरएम सीवी राम ने जानकारी दी कि यह बस सेवा सुबह साढ़े पांच बजे अकबरपुर से शुरू होगी और बनगांव व अमसिन होते हुए 10:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वहीं, वापसी में यह बस दोपहर 3 बजे लखनऊ से रवाना होकर रात साढ़े आठ बजे अकबरपुर पहुंचेगी। इस सेवा से अब ग्रामीणों को लखनऊ और अयोध्या की यात्रा के लिए कोई अन्य साधन ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी।