नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से ठगी

नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से ठगी



अंबेडकरनगर: स्वास्थ्य विभाग में लेखाकार की नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक ठग ने महिला से दो लाख 74 हजार रुपये की ठगी कर ली। अकबरपुर कोतवाली के मीरमलूकपुर गांव की ऊषा सिंह ने इस मामले में तहरीर देकर केस दर्ज करवाया है।


ऊषा सिंह के अनुसार, मार्च 2023 में सुलतानपुर जनपद के गोलाघाट निवासी अभिषेक मिश्र उनसे मिला। उसने दावा किया कि उसकी स्वास्थ्य विभाग में अच्छी पकड़ है और वह पांच लाख रुपये में लेखाकार की नौकरी दिला सकता है। ऊषा उसकी बातों में आ गईं और 18 मार्च को अकबरपुर के पुरानी तहसील चौराहा पर अभिषेक को दो लाख रुपये नकद दिए। बाकी पैसे कुछ समय बाद देने की बात हुई। अभिषेक ने चेतावनी दी कि अगर पांच दिनों के भीतर पूरा पैसा नहीं दिया गया तो पहले दिए हुए पैसे वापस नहीं होंगे।


इसके बाद ऊषा ने अपने बेटे सूरज सिंह से 19 से 22 मार्च के बीच अलग-अलग किस्तों में 74 हजार रुपये अभिषेक के मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन भेज दिए। लेकिन, नौकरी नहीं मिली और अभिषेक लगातार बहाने बनाता रहा।


22 जुलाई को जब ऊषा ने पुरानी तहसील तिराहे पर अभिषेक से पैसे वापस मांगे, तो उसने जान से मारने की धमकी दी और भाग गया। उसका दिया हुआ पता भी गलत निकला। कोतवाली प्रभारी बीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि ठगी और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

और नया पुराने