सघन एंटी लूट अभियान के तहत बैंक और ज्वेलरी शॉप की चेकिंग, वाहनों की सघन जांच

सघन एंटी लूट अभियान के तहत बैंक और ज्वेलरी शॉप की चेकिंग, वाहनों की सघन जांच




अम्बेडकरनगर। अपराधियों की संभावित गतिविधियों को रोकने और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सोमवार को सघन एंटी लूट अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत अकबरपुर के प्रमुख बैंकों, ज्वेलरी शॉप्स और महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा जांच की गई। 


सिटी सीओ देवेंद्र मौर्य के नेतृत्व में पुलिस बल ने अकबरपुर के तमाम बैंकों में गहन चेकिंग अभियान चलाया। इसके साथ ही, न्योतरिया बाईपास पर भी वाहनों की सघन चेकिंग की गई, जिसमें संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच की गई। पुलिस ने सुनिश्चित किया कि बैंक और ज्वेलरी शॉप्स में सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है, जिससे किसी भी आपराधिक घटना को रोका जा सके।


सीओ सिटी देवेंद्र मौर्य ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में अपराध पर अंकुश लगाना और जनता में सुरक्षा का माहौल बनाना है। उन्होंने बैंकों और ज्वेलरी शॉप्स के मालिकों से भी अपील की कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

Post a Comment

और नया पुराने