ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज

ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज




अंबेडकरनगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के जैतपुर निवासी रागिनी द्वारा दहेज के लिए उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। रागिनी ने बताया कि वर्ष 2013 में उसकी शादी अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के खिद्दिरपुर निवासी वीरेंद्र विक्रम से हुई थी। शादी के समय उसके पिता ने सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन कुछ समय बाद ससुराल पक्ष द्वारा एक लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की जाने लगी।


रागिनी ने आरोप लगाया कि उसके पति वीरेंद्र विक्रम के साथ-साथ ससुर हीरालाल, ननद रीमा और फूफा रामजश लगातार उस पर एक लाख रुपये लाने का दबाव बनाते रहे और उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। विवाह के कुछ समय बाद उसका पति उसे मुंबई ले गया, लेकिन वहां भी उसके साथ मारपीट की गई। बाद में उसके भाई ने उसे वापस गांव लाया। सुलह-समझौते के बाद वह दोबारा ससुराल पहुंची, लेकिन उत्पीड़न का सिलसिला जारी रहा। 


रागिनी ने आरोप लगाया कि वर्ष 2021 में उसके आभूषण छीनकर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। हाल ही में फिर से सुलह का प्रयास किया गया, लेकिन कोई हल नहीं निकला। 


इस मामले में पुलिस ने एसपी के आदेश पर पति और अन्य ससुराल पक्ष के सदस्यों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

और नया पुराने