मुठभेड़ में आठ शातिर पशु तस्कर गिरफ्तार, चार को लगी गोली

मुठभेड़ में आठ शातिर पशु तस्कर गिरफ्तार, चार को लगी गोली




अंबेडकरनगर। जिले में पशु तस्करी पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने बुधवार रात एक बड़ा अभियान चलाया, जिसके तहत दो अलग-अलग मुठभेड़ों में आठ पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से तीन तस्कर घायल हो गए, जबकि एक भागने की कोशिश में गिरकर चोटिल हो गया। वहीं, तस्करों की ओर से की गई फायरिंग में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस ने मौके से पिकअप, दो बाइक, पिस्टल और तमंचे बरामद किए हैं।


तीन दिन से चल रहा था ऑपरेशन, तस्करों का नेटवर्क ध्वस्त


पिछले तीन दिनों से जनपद पुलिस रातभर अभियान चलाकर तस्करों की धरपकड़ में लगी हुई थी। सोमवार रात राजेसुल्तानपुर में एक तस्करी के वाहन का पीछा करते समय तस्करों ने पुलिस पर पथराव किया था, जिसमें एसओ घायल हो गए थे। इसके बाद, मंगलवार को हंसवर में पुलिस को घेराबंदी के बावजूद तस्करों के फायरिंग के कारण खाली हाथ लौटना पड़ा। 


बसखारी में मुठभेड़: चार तस्कर गिरफ्तार, तीन को लगी गोली


बुधवार रात बसखारी थानाक्षेत्र के बूढ़नापुर भट्ठे के पास दो बाइकों पर सवार चार लोग तस्करी के चार पशुओं के साथ खड़े थे। पुलिस ने घेराबंदी की तो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें सिपाही कुशल पाल सिंह और शैलेंद्र चौहान घायल हो गए। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में तीन तस्करों के पैर में गोली मार दी। इनमें नगपुर निवासी आरिफ, एकलाख, और कौड़ाही निवासी इरफान शामिल हैं। चौथा तस्कर प्रमोद भागते समय गिरकर चोटिल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जेल भेज दिया गया।


जैतपुर में दूसरी मुठभेड़: चार तस्कर और दो किशोर गिरफ्तार


जैतपुर थानाक्षेत्र में पुलिस ने रैदा पुल के पास चार और पशु तस्करों को घेर लिया। तस्करों ने यहां भी पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आजमगढ़ निवासी अबुल कैश घायल हो गया, जबकि एक अन्य तस्कर रवि राजभर भागने की कोशिश में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इन दोनों के साथ ही दो किशोर आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। 


अधिकारियों की मजबूत रणनीति से मिली सफलता


पशु तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस ने बुधवार रात को पुख्ता योजना बनाई थी। एसपी डॉ. कौस्तुभ के नेतृत्व में एएसपी पश्चिमी विशाल पांडेय, एएसपी पूर्वी श्यामदेव सहित सभी सीओ और थाना प्रभारी मैदान में उतरे। छह ड्रोन कैमरों और बुलेटप्रूफ जैकेट का उपयोग कर पुलिस ने मुख्य मार्गों से लेकर सुनसान इलाकों तक कांबिंग की। तस्करों के वाहन रोकने के लिए विशेष उपकरणों का भी इस्तेमाल किया गया। चार घंटे चले इस ऑपरेशन में पुलिस ने आठ शातिर तस्करों को धर दबोचा।


पुलिस की मजबूत पकड़ से तस्करों में हड़कंप


एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में आरिफ पर 12, एकलाख पर 10, इरफान पर छह और प्रमोद पर एक मुकदमा दर्ज है। आरिफ, एकलाख और इरफान पर पहले से ही गैंगस्टर एक्ट लगाया जा चुका है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से जिले में पशु तस्करी के नेटवर्क को गहरा झटका लगा है।

Post a Comment

और नया पुराने