परिषदीय विद्यालयों में 18 से शुरू होगी परीक्षा, तैयारी जोरों पर

परिषदीय विद्यालयों में 18 से शुरू होगी परीक्षा, तैयारी जोरों पर


अंबेडकरनगर: जिले के परिषदीय विद्यालयों में सत्र परीक्षा 18 से 24 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तैयारियों को लेकर विभाग पूरी तरह सक्रिय है और इसे बोर्ड परीक्षाओं के स्तर पर सुचारू रूप से कराने की कोशिश की जा रही है। 


आलापुर तहसील क्षेत्र के 310 परिषदीय और कंपोजिट विद्यालयों में लगभग 31,000 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इन बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता को परखने के लिए सत्रीय परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर शैलजा मिश्रा और जहांगीरगंज के संतोष पांडेय ने प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि वे 18 से 24 सितंबर के बीच परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित करें। परीक्षा का आयोजन अगस्त तक पूर्ण हुए पाठ्यक्रम के अनुसार किया जाएगा और प्रश्नपत्र विद्यालय स्तर पर तैयार किए जाएंगे। 


उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कक्षा और विषय अध्यापक द्वारा किया जाएगा। परीक्षा संबंधी सभी अभिलेख, जैसे प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाओं की प्राप्ति और वितरण रजिस्टर, विद्यालय स्तर पर सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा के सफल आयोजन की पूरी जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक पर होगी। 


परीक्षा समाप्त होने के बाद अभिभावकों को विद्यालय बुलाकर बच्चों की प्रगति साझा की जाएगी, साथ ही उन्हें परीक्षाफल से भी अवगत कराया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाएं छात्रों और अभिभावकों को दिखाई जाएंगी, जिससे बच्चों के प्रदर्शन का आकलन किया जा सके। इस प्रक्रिया के माध्यम से पढ़ाई में कमजोर छात्रों की पहचान कर उन्हें विशेष ध्यान देने की योजना भी बनाई जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने