अम्बेडकरनगर। सम्मनपुर थानाक्षेत्र के कठौआ पुल के पास शनिवार को हुई फायरिंग की सूचना को पुलिस ने जांच में फ़र्ज़ी पाया है। घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) विशाल पांडेय ने बताया कि दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें एक पक्ष की मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त कर दी गई थी। फायरिंग की अफवाह के चलते इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया था, लेकिन पुलिस की जांच में यह जानकारी असत्य निकली।
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) विशाल पांडेय के अनुसार, हिमांशु यादव अपने साथियों के साथ मोटर साइकिल से जा रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के राज यादव, अंश यादव, पप्पू और आयुष यादव ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में उनकी मोटर साइकिल को नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस ने जांच के बाद पुष्टि की है कि गोली चलने की कोई घटना नहीं हुई थी, और यह सूचना केवल अफवाह थी।
इस मामले में पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, और पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी घटना की सही जानकारी के लिए प्रशासन का सहयोग करें।