अम्बेडकरनगर। शनिवार की दोपहर को एक होमगार्ड जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जब वह जिलाधिकारी आवास पर ड्यूटी के लिए जा रहा था। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के अनुसार, सूर्यलाल पांडेय नामक होमगार्ड जवान अपनी ड्यूटी के लिए शनिवार दोपहर करीब 3 बजे जिलाधिकारी आवास की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज़ रफ्तार बाइक यूपी 45 एन 2821 ने उन्हें टक्कर मार दी। बाइक की तेज रफ्तार और दुर्घटना के प्रभाव से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
बाइक सवार आतिफ पुत्र वसीम निवासी हरसम्हार हंसवर था, जो दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। घायल होमगार्ड जवान को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए महामाया मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, और उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लखनऊ में इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई।
मृतक के भाई, शिव कुमार पांडेय, ने अलीगंज थाना पर तहरीर देते हुए बताया कि उनके भाई की मौत की जिम्मेदारी तेज़ रफ्तार बाइक सवार पर है। अलीगंज थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने पुष्टि की कि तहरीर मिलने के बाद तुरंत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की अन्य आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।