अधिवक्ता-लेखपाल विवाद पर लेखपाल संघ का विरोध, निलंबन की कार्रवाई को लेकर चेतावनी

अधिवक्ता-लेखपाल विवाद पर लेखपाल संघ का विरोध, निलंबन की कार्रवाई को लेकर चेतावनी




अंबेडकरनगर: सदर तहसील अकबरपुर में सोमवार को हुए अधिवक्ता और लेखपाल के विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है। विवाद के बाद अब लेखपाल संघ भी इस मामले में सक्रिय हो गया है, खासकर लेखपाल अश्वनी उपाध्याय के निलंबन को लेकर संघ भड़क उठा है। 


संघ ने चेतावनी दी है कि यदि निलंबन वापस नहीं लिया गया तो वे हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे। लेखपाल संघ ने मंगलवार को उप जिलाधिकारी अकबरपुर, सौरभ शुक्ल को ज्ञापन सौंपा, जिसमें निलंबित लेखपाल की बहाली की मांग की गई। 


ज्ञापन में संघ ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी सरकारी कागज को अब बाई हैंड नहीं लिया जाएगा और सभी सरकारी कागजात सरकारी प्रक्रिया के तहत ही प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, कंप्यूटर के माध्यम से खतौनी फीडिंग के कार्य को अब लेखपाल से न कराने का निर्णय लिया गया है। 


लेखपाल संघ के अध्यक्ष अखिलेश चौरसिया और मंत्री अजीत राय ने ज्ञापन में कहा कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस मामले ने प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है और इसका प्रभाव स्थानीय सरकारी कार्यों पर भी पड़ सकता है।

Post a Comment

और नया पुराने