अम्बेडकरनगर। मालीपुर थाना क्षेत्र के सुरहुरहुर गांव के निवासी एक व्यक्ति से विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगों ने डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। ठगी के बाद जालसाजों ने फर्जी हवाई जहाज का टिकट देकर उसे मुंबई एयरपोर्ट भेज दिया। एयरपोर्ट पहुंचने पर जब पीड़ित को पता चला कि टिकट फर्जी है, तो वह बैरंग वापस लौट आया।
शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सुरहुरहुर निवासी शेर बहादुर मौर्य ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी कि राम भरत यादव, जो भीटी का निवासी है, रामभरत का भाई रामबरन, और शिवानी देवी, जो गाजियाबाद की निवासी है, इन तीनों ने मिलकर उसे विदेश में नौकरी दिलाने का वादा किया और उससे डेढ़ लाख रुपये की मांग की।
शेर बहादुर ने उनकी बातों पर विश्वास करते हुए पचास हजार रुपये पेटीएम के माध्यम से रामभरत के खाते में ट्रांसफर किए, जबकि एक लाख रुपये नकद नोएडा स्थित उनके ऑफिस में रामबरन और शिवानी देवी को दिए। पैसे मिलने के बाद, जालसाजों ने व्हाट्सएप के जरिए शेर बहादुर को एक हवाई जहाज का टिकट भेजा और उसे मुंबई एयरपोर्ट जाने को कहा, यह दावा करते हुए कि वहां अन्य दस्तावेज़ मिल जाएंगे।
शेर बहादुर जब मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा, तो वहां के कर्मचारियों ने उसे बताया कि टिकट फर्जी है, और उसे वापस भेज दिया। ठगी का शिकार हुए शेर बहादुर ने जब इन तीनों ठगों से संपर्क करने की कोशिश की, तो उनके फोन बंद पाए गए।
इस दौरान, पांच दिन पूर्व पता चला कि भीटी पुलिस ने तीन आरोपियों में से एक को पकड़ लिया है। जब शेर बहादुर अपनी शिकायत लेकर भीटी थाना पहुंचा, तो वहां से उसे मालीपुर थाना भेज दिया गया। मालीपुर थाना पहुंचने पर भी पुलिस ने मामला भीटी थाना का बताकर उसे टाल दिया।
दो थानों के बीच इंसाफ के लिए भटकने के बाद आखिरकार शेर बहादुर ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मालीपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसओ मालीपुर प्रभाकांत तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है।