अब कैदियों से मिलने के लिए ऑनलाइन पर्ची सुविधा, जिला कारागार में शुरू

अब कैदियों से मिलने के लिए ऑनलाइन पर्ची सुविधा, जिला कारागार में शुरू




अंबेडकरनगर। जिला कारागार में बंद 500 से अधिक कैदियों से मिलने के लिए परिजनों को अब लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जेल प्रशासन ने मुलाकात प्रक्रिया को सरल बनाते हुए ऑनलाइन पर्ची की सुविधा शुरू कर दी है। इस नई डिजिटल व्यवस्था के तहत, बंदियों के परिजनों को अब ऑनलाइन आवेदन कर मुलाकात की पर्ची प्राप्त करनी होगी।


जिला कारागार में विभिन्न अपराधों के चलते 500 से ज्यादा लोग निरुद्ध हैं, और प्रतिदिन करीब 50 लोग अपने स्वजनों से मिलने आते हैं। पहले मुलाकात के लिए सुबह आठ बजे से पर्ची लगानी पड़ती थी और लंबी कतारों में इंतजार करना होता था। अब इस जटिल प्रक्रिया को खत्म करते हुए जेल प्रशासन ने डिजिटल व्यवस्था लागू की है, जिससे परिजनों को मिलने में आसानी हो गई है।


शासन के आदेशानुसार, अब सभी बंदियों का रिकॉर्ड ऑनलाइन कर दिया गया है। परिजन बंदियों से रविवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी सभी दिनों में मुलाकात कर सकेंगे। साथ ही, सप्ताह में दो बार बंदियों को अपने परिजनों से पांच मिनट फोन पर बात करने की सुविधा भी दी गई है।


मुलाकात के लिए परिजनों को eprison.nic.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वहां विजिटर डिटेल कॉलम में अपने और बंदी के नाम की जानकारी भरनी होगी। आवेदन जमा करने पर मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद एक रेफरेंस नंबर मिलेगा। इस नंबर के जरिए मुलाकात स्वीकृत हो जाएगी, जिसके बाद मुलाकात के लिए कारागार जाकर काउंटर से संपर्क कर सकते हैं।


जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्र ने बताया कि अब बंदियों से मिलने के लिए ऑनलाइन सुविधा चालू हो गई है, और परिजन अपने मोबाइल से ही मुलाकात के लिए नंबर लगा सकते हैं, जिससे जेल आकर लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं होगी।

Post a Comment

और नया पुराने