अफसरो ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, जल्द कार्रवाई का दिया आश्वासन

अफसरो ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, जल्द कार्रवाई का दिया आश्वासन




अंबेडकरनगर। चौपाल कार्यक्रम के तहत अकबरपुर तहसील क्षेत्र के चंदैनी गांव में एसडीएम अकबरपुर सौरभ शुक्ला, सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य,  और कोतवाल वीरेंद्र बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने रविवार को ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर गांव के लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं, जिनमें बिजली, पानी, सड़क, और अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी प्रमुख रहीं। 


ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली की आपूर्ति अनियमित है, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है। वहीं, कुछ ग्रामीणों ने सड़कें खराब होने और नालियों की सफाई न होने की समस्या भी उठाई। इसके अलावा, पानी की किल्लत और सरकारी योजनाओं का लाभ सही तरीके से न मिलने की भी शिकायतें की गईं।


उप जिलाधिकरी ने कहा कि प्रशासन ग्रामीणों की हर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करेगा। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं मिल सकें।






सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन समस्याओं का निस्तारण जल्द हो सकता है, उन पर तत्काल कार्रवाई की जाए।सीओ सिटी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनकी हर समस्या को प्राथमिकता से सुलझाएगा और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 


इस चौपाल के दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि प्रशासन उनकी समस्याओं को गंभीरता से ले रहा है और जल्द ही उनका समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने