जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी
सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र को दिलाने के दिए निर्देश
अंबेडकरनगर। विकासखंड टांडा की ग्राम पंचायत मीठेपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी रहे। उनके साथ परियोजना निदेशक (डीआरडीए) अनिल कुमार सिंह और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) टांडा राघवेन्द्र प्रताप सिंह भी मंच की शोभा बढ़ाते नजर आए।
लाभार्थियों को मिला स्वीकृति पत्र
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी और अधिकारियों ने लाभार्थियों को आवास योजना का स्वीकृति पत्र सौंपा। इस वितरण समारोह ने लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी ला दी और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सार्थकता को बल दिया।
परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह ने इस मौके पर सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक सुनिश्चित रूप से पहुंचाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामवासियों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनने और उनका समाधान निकालने का प्रयास किया जाना चाहिए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रह जाए।
प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
गोष्ठी के उपरांत भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी, परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह और बीडीओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन गांव-गांव जाकर योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाएगा, ताकि सभी लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें।
परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सर्वे 2024 के उन्मुखीकरण का कार्यक्रम पूरे जिले के प्रत्येक विकासखंड में आयोजित किया जाएगा। इसके माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों के पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
सर्वे 2024 का उन्मुखीकरण गोष्ठी पूरे जिले में
बीडीओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा, "सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को दिलाना हमारी प्राथमिकता है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर ग्रामवासी की आवाज सुनी जाए और उन्हें योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।" उनकी इस प्रतिबद्धता ने ग्रामीणों का दिल जीत लिया।
बीडीओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह प्रचार अभियान लगातार चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण इन योजनाओं से अवगत हो सकें और उनका लाभ उठा सकें।
बीडीओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में इस गोष्ठी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे को सफलतापूर्वक प्रारंभ कर दिया है, जो निश्चित रूप से ग्राम पंचायत मीठेपुर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।