बारिश से खिल उठे धान और गन्ना किसानों के चेहरे

बारिश से खिल उठे धान और गन्ना किसानों के चेहरे



---- सत्यम सिंह गर्गवंशी


अंबेडकरनगर। आषाढ़ नही बरसा, सावन नही झूमा। जिला अवर्षण की चपेट में। लंबे समय से उमस भरी गर्मी से परेशान जिले के लोगों ने बृहस्पतिवार दोपहर बाद हुई बारिश से राहत की सांस ली। जहां एक ओर बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात दिलाई, वहीं दूसरी ओर धान और गन्ना किसानों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मौजूदा समय में इन दोनों फसलों को पानी की बेहद जरूरत थी, और इस बारिश ने फसलों को अमृत समान पानी प्रदान किया।


बुधवार शाम को हुई झमाझम बारिश के बाद गुरुवार सुबह तेज धूप के कारण एक बार फिर उमस और गर्मी का माहौल बन गया था। जगह-जगह लोग इस भीषण गर्मी से परेशान दिख रहे थे। हालांकि दोपहर होते-होते आसमान में काले बादल छाने लगे, और करीब साढ़े तीन बजे बारिश शुरू हो गई। जिले के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हुई, जबकि ज्यादातर जगहों पर हल्की बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया।


लगभग आधे घंटे तक हुई इस बारिश ने जिले के धान और गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी। धान और गन्ना, दोनों फसलें इस समय पानी की कमी के कारण प्रभावित हो रही थीं। पर्याप्त बारिश न होने से सूखे जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई थी। लेकिन बुधवार और गुरुवार को हुई बारिश ने किसानों को राहत प्रदान की, जिससे उनकी फसलों के बचने की उम्मीद बढ़ गई है।


किसानों का कहना है कि इस समय धान और गन्ना की फसल के लिए सिंचाई अत्यंत आवश्यक थी। सूखे की स्थिति के कारण जिले के कई हिस्सों में फसलों पर बुरा असर पड़ने लगा था, लेकिन इस बारिश ने फसलों को नया जीवन दे दिया है। किसान अब बेहतर उत्पादन की उम्मीद कर रहे हैं। 

Post a Comment

और नया पुराने