अंबेडकरनगर।जिले में इस बार धान की खरीद के लिए 77 क्रय केंद्र स्थापित किए जाएंगे। अब तक विभाग को विभिन्न एजेंसियों के 55 क्रय केंद्रों की सूची प्राप्त हो चुकी है। साथ ही, राइस मिलों के चयन के लिए सभी तहसीलों में टीमें गठित की जा चुकी हैं।
अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग ने जनपद को 77 क्रय केंद्र बनाने का लक्ष्य दिया है और राइस मिलों का चयन जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया है। जिले में लगभग तीन लाख 85 हजार किसानों ने एक लाख 15 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में धान की रोपाई की है।
अंबेडकर नगर, जो प्रदेश के अग्रणी जिलों में गिना जाता है, में धान की अच्छी पैदावार होती है, जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा मिलता है। खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने और किसानों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए तहसील स्तर पर क्रय केंद्रों की स्थापना की जा रही है।
विपणन कार्यालय के अनुसार, एक नवंबर से धान की खरीद शुरू होनी है। इसके लिए पीसीएफ, पीसीयू, खाद्य विभाग और मंडी समिति के 55 क्रय केंद्रों की सूची अब तक तैयार हो चुकी है और जल्द ही अन्य केंद्रों के नाम भी मिल जाएंगे। मिलों का सत्यापन करने के बाद, उन्हें धान की कुटाई के लिए संबद्ध कर दिया जाएगा।