अकबरपुर में सुधरेंगी सड़के, नालियों का होगा निर्माण

अकबरपुर में सुधरेंगी सड़के, नालियों का होगा निर्माण



अंबेडकरनगर: अकबरपुर नगरपालिका क्षेत्र में जल्द ही सड़कों और नालियों के निर्माण के लिए पांच करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से दो दर्जन से अधिक विकास कार्य कराए जाएंगे। इन कार्यों के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए जिला प्रशासन के पास भेजा गया है, और स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत लगभग 60 हजार लोगों को सीधा लाभ मिलेगा, खासकर सड़कों और जल निकासी से जुड़ी समस्याओं का समाधान होगा।


नगरपालिका बोर्ड की हाल ही में हुई बैठक में स्टांप शुल्क, राज्य वित्त और 15वें वित्त आयोग के तहत इन विकास कार्यों को स्वीकृति मिली। विशेष रूप से, बरसात के मौसम के दौरान जलभराव और खराब सड़कों की समस्याओं को प्राथमिकता दी गई। 


15वें वित्त आयोग के तहत कुंड तिराहे से चौक तक सड़क का नवीनीकरण, लोहिया मूर्ति से कन्हैया ज्वैलर्स तक सड़क, राम जानकी मंदिर से शहजादपुर पंप तक सड़क, और अयोध्या रोड से सरकारी अस्पताल तक सीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही शहजादपुर सब्जी मंडी में जयराम संगवानी के मकान से गांधी चौक हनुमान मंदिर तक इंटरलॉकिंग का कार्य भी प्रस्तावित है।


राज्य वित्त के तहत नेहरूनगर मालीपुर रोड, दोस्तपुर रोड पर खड़ंजा और नाली निर्माण, और मिर्जापुर में आदर्श कॉलोनी में नाला निर्माण जैसे कार्य भी शामिल किए गए हैं। 


अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने बताया कि कार्य योजना को अनुमोदन के लिए भेजा गया है और स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने