अनुबंध पर दिए ट्रक वापस मांगने पर धमकी, धोखाधड़ी का केस दर्ज

अनुबंध पर दिए ट्रक वापस मांगने पर धमकी, धोखाधड़ी का केस दर्ज



अंबेडकरनगर। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के एक ट्रांसपोर्ट मालिक ने गोरखपुर निवासी दो भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। शास्त्रीनगर मोहल्ला निवासी राजीव कुमार सिंह, जो परमार ट्रैवल्स एंड ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक हैं, ने एसपी को दी गई तहरीर में बताया कि गोरखपुर के वार्ड नंबर-6, फिशकिंग होटल के पास रहने वाले शिवकुमार यादव और आजाद कुमार यादव ने उनसे पांच 22 टायर वाले ट्रक अनुबंध पर लिया था। इसके बदले हर महीने एक लाख रुपये देने की बात तय हुई थी।


हालांकि, आरोप है कि कई महीनों से न तो पैसे दिए गए हैं और न ही ट्रक वापस किए जा रहे हैं। राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान दिया गया चेक भी बाउंस हो गया, जिससे उन्हें करोड़ों रुपये की वित्तीय हानि हुई है और बैंक ने उन्हें डिफॉल्टर घोषित कर दिया है।


जब ट्रक वापस मांगे गए, तो उन्हें बर्बाद करने और ट्रकों को बेच देने की धमकी भी दी गई। इसके अलावा, आरोप है कि वाहन का बीमा रद्द करवाकर दुर्घटना का षड्यंत्र रचने की योजना बनाई जा रही है। 


इस मामले में कोतवाल वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Post a Comment

और नया पुराने