अंबेडकरनगर। जिले में बढ़ते सड़क हादसों पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शीघ्र ही जिले की सभी पांच तहसीलों में मोटर वाहन निरीक्षक तैनात किए जाएंगे। इन निरीक्षकों को एक सुरक्षाकर्मी के साथ तैनात किया जाएगा, जो न केवल वाहनों की फिटनेस जांचेंगे, बल्कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई करेंगे। इसके लिए आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गई है, और यह कदम सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
जिले में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या के कारण प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। एआरटीओ कार्यालय और यातायात पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद हादसों की संख्या कम नहीं हो रही है। आए दिन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें कई लोग घायल हो रहे हैं और कुछ अपनी जान भी गंवा रहे हैं।
यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए स्कूलों और कॉलेजों में गोष्ठियों का आयोजन किया जाता है, और जागरूकता संबंधी पंफ्लेट भी वितरित किए जाते हैं। बावजूद इसके, दुर्घटनाओं की रोकथाम में प्रशासन को अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई है।
हर तहसील में होगी निरीक्षक की तैनाती
जिले में पांच तहसील—अकबरपुर, भीटी, जलालपुर, आलापुर, और टांडा—हैं, जहां मोटर वाहन निरीक्षकों की शीघ्र तैनाती की जाएगी। एआरटीओ कार्यालय के अनुसार, इन निरीक्षकों को बाइक और एक सुरक्षाकर्मी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वे हादसों को रोकने के लिए प्रभावी योजना बना सकेंगे और उसकी निगरानी कर सकेंगे। इसके साथ ही ये निरीक्षक वाहनों की फिटनेस की भी जांच करेंगे और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करेंगे।
एआरटीओ सत्येंद्र यादव ने बताया, "जिले के सभी पांच तहसील मुख्यालयों पर मोटर वाहन निरीक्षक की तैनाती शीघ्र ही हो जाएगी। इसके लिए जरूरी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। निरीक्षक की तैनाती से सड़क हादसों पर काफी हद तक अंकुश पाया जा सकेगा।"