नवजात शिशुओं को संरक्षण हेतु बाल गृह भेजा

नवजात शिशुओं को संरक्षण हेतु बाल गृह भेजा




म्बेडकरनगर। न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के संरक्षण आदेश के तहत गुरूवार को जिला चिकित्सालय में उपचाराधीन दो नवजात शिशुओं को राजकीय बाल गृह (शिशु) लखनऊ में संरक्षण हेतु भेजा गया। यह दोनों नवजात शिशुएं विभिन्न परिस्थितियों में लावारिस पाई गई थीं।


नवजात शिशुओं की दयनीय स्थिति


पिछले दिनों थाना क्षेत्र महरूआ में एक नवजात शिशु/बालिका लावारिस अवस्था में पाई गई थी, जिसे पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरी नवजात बच्ची मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला की थी, जो थाना इब्राहिमपुर क्षेत्र में पाई गई। पुलिस ने महिला और उसकी नवजात बच्ची को भी अस्पताल में भर्ती कराया था। जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार के आदेश पर मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को अपने घर आश्रम लखनऊ में भेज दिया गया, जबकि उसकी नवजात बच्ची का उपचार जिला अस्पताल में जारी रहा।


संरक्षण की प्रक्रिया


दोनों नवजात बच्चियों के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद, बाल हितों के दृष्टिगत उन्हें समुचित सुरक्षा के साथ राजकीय बाल गृह (शिशु) लखनऊ भेजा गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश, जिला बाल संरक्षण अधिकारी राकेश कुमार, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राम नायक वर्मा, सदस्यगण मनोज कुमार तिवारी, शकुन्तला गौतम, वीरेन्द्र प्रसाद सिंह, एसएनसीयू वार्ड की नर्स कुसुम, अन्य स्टाफ और समाजसेवी बरकत अली भी उपस्थित थे। 

Post a Comment

और नया पुराने