धनतेरस और दीपावली पर ट्रैफिक प्लान: फव्वारा तिराहे से चौक तक चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध

धनतेरस और दीपावली पर ट्रैफिक प्लान: फव्वारा तिराहे से चौक तक चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध



अंबेडकरनगर: धनतेरस और दीपावली पर्व के मद्देनजर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं। फव्वारा तिराहे से चौक की तरफ चार पहिया वाहनों और ई-रिक्शा के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही, भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।


दुर्गा पूजा के अनुभवों से लिया सबक


हाल ही में सम्पन्न दुर्गा पूजा के दौरान शहर में बढ़ी हुई भीड़ को देखते हुए, यातायात विभाग ने धनतेरस और दीपावली के दौरान संभावित भीड़ को संभालने के लिए पहले से ही योजना बनाई है। यातायात प्रभारी जयबहादुर यादव ने बताया कि धनतेरस से पहले फव्वारा तिराहे से चौक की तरफ जाने वाले मार्ग को सील कर दिया जाएगा, और इस मार्ग पर केवल दो पहिया वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी। 


बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश बंद


शहर के जाम की स्थिति को कम करने के लिए बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यातायात विभाग की योजना के अनुसार, आजमगढ़, जौनपुर, बस्ती, और सुल्तानपुर से आने वाले वाहनों को बाईपास के जरिए भेजा जाएगा, जबकि अयोध्या की तरफ से आने वाले वाहन अन्नावां बाजार से श्रवणक्षेत्र होते हुए अपनी यात्रा जारी रखेंगे।


ई-रिक्शा संचालन पर विशेष निर्देश


पर्व के दौरान ई-रिक्शा चालकों के लिए भी खास व्यवस्था की गई है। सभी ई-रिक्शा को दो समूहों में विभाजित किया गया है—रोडवेज क्षेत्र में 1 से 1100 नंबर तक के ई-रिक्शा, जबकि 1100 से ऊपर के ई-रिक्शा का संचालन शहजादपुर की तरफ होगा। 


दुकानदारों को दिए गए दिशा-निर्देश


भीड़भाड़ से बचने और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दुकानदारों को भी निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे अपने दुकानों के सामने वाहनों को पटरी के किनारे ही खड़ा करें। साथ ही, यातायात पुलिस को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है कि सड़क पर अनधिकृत तरीके से खड़े वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। 


सीओ सदर का बयान


क्षेत्राधिकारी नगर देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया, "धनतेरस और दीपावली के दौरान शहर में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। फव्वारा तिराहे से चौक की तरफ चार पहिया वाहनों और ई-रिक्शा के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। अगर भीड़ बढ़ती है, तो डायवर्जन की व्यवस्था भी लागू की जाएगी। बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, और इन्हें बाईपास मार्ग से भेजा जाएगा। दुकानदारों से भी अपील की गई है कि वे अपने दुकानों के सामने वाहनों को पटरी के किनारे ही खड़ा करें, ताकि जाम की स्थिति न बनने पाए।"

Post a Comment

और नया पुराने