अम्बेडकरनगर। जिले में पुलिस ने एक मिथ्या लूट की घटना का सफल अनावरण किया है। यह घटना जलालपुर थाना क्षेत्र में घटित हुई थी, जहां एक युवक ने अपने परिजनों के सहयोग से फर्जी लूट का नाटक रचकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया था।
बीते सोमवार को थाना कोतवाली जलालपुर क्षेत्र में घटित हुई, जिसमें वादी विनय कुमार द्वारा 2.5 लाख रुपये और 45 ग्राम सोने के सामान की लूट का आरोप लगाया गया था। विनय कुमार, जो कि ग्राम रफीगंज का निवासी है, अपने घर से हीरो स्ट्रीम बाइक पर लाल रंग के पिट्ठू बैग में 2.5 लाख रुपये और सोने के आभूषण लेकर मित्तूपुर रोड जलालपुर स्थित विशाल सोनी की दुकान पर जा रहा था। उसी दौरान, देवरिया कच्चा पुल के पास दो अज्ञात बाइक सवारों ने उसकी बाइक को धक्का देकर गिरा दिया और बैग छीनने का प्रयास किया। विनय ने विरोध किया, जिससे उन पर चाकू से हमला किया गया और आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर और जलालपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो आरोपियों की पहचान की, जिनमें फरहान और अनवर शामिल थे, जो रफीगंज के निवासी हैं। पुलिस ने रात्रि में दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस बरामद की।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने विनय कुमार के कहने पर लूट की योजना बनाई थी। घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू भी अनवर द्वारा जलालपुर से खरीदा गया था। आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने लाल रंग के बैग को नहर में फेंकने से पहले उसमें रखे प्लास्टिक के खाली डिब्बों को जलाया। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि विनय कुमार ने उन्हें पैसे का लालच देकर इस घटना को अंजाम देने के लिए प्रेरित किया।
जब पुलिस ने विनय कुमार से पूछताछ की, तो उसने स्वीकार किया कि उसे महाजन का कर्ज चुकाने के लिए पैसों की जरूरत थी। उसने योजना बनाकर अपने साथियों को लूट करने के लिए कहा, ताकि उसे महाजन को चुकाने के लिए समय मिल सके। पुलिस ने मिथ्या लूट की इस घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव का कहना है कि वे ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करेंगे और नागरिकों से अपील की है कि वे इस तरह के अपराधों में संलिप्त न हों और किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्याओं के लिए वैध रास्तों का चयन करें।