लंबित वादों के निस्तारण पर विशेष जोर

लंबित वादों के निस्तारण पर विशेष जोर




अम्बेडकरनगर। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत, जो 14 दिसंबर 2024 को अंबेडकरनगर जनपद न्यायालय में आयोजित होने वाली है, की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज जनपद न्यायालय में बैठक का आयोजन किया गया। 


बैठक की अध्यक्षता जिला न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष,राम सुलीन सिंह ने की। इसमें विशेष न्यायाधीश पॉक्सो अधिनियम व नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत मोहन कुमार, एवं अपर जिला जज व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता समेत सभी न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।


बैठक के दौरान जिला न्यायाधीश राम सुलीन सिंह ने सभी उपस्थित न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लंबित वादों को सूचीबद्ध कर उनके निस्तारण का प्रयास किया जाए। साथ ही, उन्होंने निर्देश दिया कि सभी वादकारियों को न्यूनतम दो बार नोटिस प्रेषित कर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करवाई जाए ताकि वे अपने वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में करवा सकें और अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।


बैठक में न्यायिक अधिकारियों ने राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और निर्देशानुसार कार्य करने का आश्वासन दिया। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वादकारीगण को त्वरित न्याय मिले और जनपद में लंबित वादों का शीघ्र निस्तारण हो सके।

Post a Comment

और नया पुराने