अंबेडकरनगर: करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम – जानें कैसे हुआ हादसा

अंबेडकरनगर: करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम – जानें कैसे हुआ हादसा



अंबेडकरनगर : थाना मालीपुर क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में ग्राम पंचायत सुल्तानपुर खुर्द के निवासी गुड्डू राजभर (35 वर्ष) की बिजली के करंट लगने से मौत हो गई। बुधवार सुबह गुड्डू राजभर, जो बंसी राजभर के पुत्र थे, काम के दौरान अचानक करंट की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई, जिससे गांव और परिवार में शोक का माहौल छा गया है।


जानकारी के अनुसार, गुड्डू सुबह लोहार के यहां काम कर रहे थे, तभी अचानक उन्हें बिजली का जोरदार झटका लगा। करंट की तीव्रता इतनी थी कि उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तत्काल मालीपुर थाने को सूचित किया। सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष मालीपुर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सके।


Post a Comment

और नया पुराने