अंबेडकरनगर : अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बैरमपुर बरवां गांव के पास रेलवे पटरी पर एक अज्ञात शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, शव मिलने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
माना जा रहा है कि मौत ट्रेन से गिरने के कारण हो सकती है, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस घटनास्थल पर सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है। शव की पहचान नहीं हो पाने के कारण पुलिस ने आसपास के थानों और इलाकों में सूचना भेजी है, ताकि शव की पहचान जल्द से जल्द हो सके।