अंबेडकरनगर। शादी के बाद पति और ससुरालवालों का असली चेहरा सामने आया। दहेज की मांग को लेकर न केवल मारपीट की गई, बल्कि जान से मारने तक की धमकी दी गई।
ग्राम साविकापुर महुआरी, तहसील टांडा निवासी माधुरी की शादी 17 जनवरी 2021 को हरियाणा के भिवानी निवासी नरमीत रंगा से हुई थी। शादी के बाद से ही पति, सास-ससुर, जेठ-जेठानी ने दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
पति, ससुर, सास, जेठ और जेठानी ने लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से उन्हें तंग किया। कोई एक लाख रुपये मांगता, तो कोई सोफा और फ्रिज की डिमांड करता। पति अपाचे गाड़ी और सोने की सीकड़ लाने का दबाव बना रहा था।
लगातार प्रताड़ना से तंग आकर माधुरी मायके आ गई। जब उसने ससुराल जाने की इच्छा जताई, तो ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग पूरी करने की शर्त रख दी।
ससुरालवालों ने साफ कह दिया कि बिना दहेज के घर में कदम भी मत रखना। यहां तक कि धमकी दी गई कि अगर वह बेटी के साथ वापस आई, तो दोनों को जान से मार देंगे। अब हालात यह हैं कि ससुरालवाले उसका फोन तक नहीं उठा रहे।