विधवा को बेघर करने की साजिश, विरोध करने पर मारपीट

विधवा को बेघर करने की साजिश, विरोध करने पर मारपीट




अंबेडकरनगर। पति की मौत के बाद घर ही विधवा का आखिरी सहारा था, लेकिन अब उसी से बेदखल करने की साजिश रची जा रही है। आरोप है कि जेठ और जेठानी जबरन कब्जा करने की नीयत से धमका रहे हैं, मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।


भीटी थाना क्षेत्र की रेखा देवी पत्नी स्व. तुलसीराम अपने चार बच्चों के साथ मेहनत-मजदूरी कर रही हैं। उनके दिवंगत पति को ग्राम सभा की गाटा संख्या 34/0.01 हेक्टेयर का आवासीय पट्टा मिला था, जिस पर उन्होंने घर बनाया था।


लेकिन बीते एक महीने से जेठ सालिकराम, जेठानी पूजा देवी, काजल और रंजना उस घर पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।


रेखा देवी ने बताया कि 23 फरवरी की शाम 4 बजे आरोपी घर में घुसे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर बाल पकड़कर घसीटा, लात-घूंसों से पीटा और बचाने आए बच्चों को भी बेरहमी से मारा। हंगामा सुनकर जब लोग पहुंचे, तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।


पीड़िता ने जब थाने में शिकायत की, तो पुलिस ने सुनवाई नहीं की, बल्कि दबंगों के दबाव में आकर उल्टा उसी पर मुकदमा दर्ज कर दिया।

Post a Comment

और नया पुराने