अंबेडकरनगर। जिले के ग्राम महमदपुर चपरा (वनपुरवा), थाना महरुआ में शर्मनाक घटना सामने आई है। 20 वर्षीय अर्चना बाथरूम के लिए घर के आंगन में गई थी, तभी पड़ोसी विजयभान (पुत्र रवींद्र निषाद) ने उसे पीछे से दबोच लिया और अश्लील हरकतें करने लगा।
लड़की के शोर मचाने पर परिजन दौड़े और आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन वह झटका देकर भाग निकला। जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। परिजनों ने उसे रातभर तलाशा, लेकिन वह सुबह तक घर नहीं लौटा।
घटना के बाद पीड़िता के पिता फेकूराम ने थाना महरुआ में शिकायत दर्ज कराई है।