अंबेडकरनगर। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पर कहर बरपाया, जिसमें 15 वर्षीय किशन कुमार की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त प्रमोद कुमार अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। हादसे के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है, वहीं पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है।
घटना 15 फरवरी 2025 की शाम की है। थाना आलापुर क्षेत्र के हथिनाराज निवासी किशन कुमार रामनगर बाजार में अपने दोस्त प्रमोद कुमार से मिला था। महाराजगंज (आजमगढ़) निवासी प्रमोद, जो एक दुकान पर काम करता था, किशन को अपने साथ जहांगीरगंज बाजार में एक निमंत्रण में चलने के लिए कहता है।
दोनों दोस्त बाइक से जहांगीरगंज गए और वहां से रात 9:35 बजे वापस लौट रहे थे। लेकिन जैसे ही वे जहांगीरगंज से बसखारी मार्ग पर फत्तेपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, पश्चिम दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में किशन और प्रमोद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची जहांगीरगंज पुलिस ने घायलों को सरकारी एंबुलेंस से अस्पताल भेजा, जहां से उन्हें जिला अस्पताल अंबेडकरनगर रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान किशन कुमार ने दम तोड़ दिया।
प्रमोद कुमार की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है , जहां उसका इलाज चल रहा है।
किशन की मौत की खबर से परिवार में मातम छा गया है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी है और मामले की जांच कर रही है।